मानवता की मिशाल बने पखांजुर तहशीलदार
हरण बिस्वास
पखांजुर – मानवता की मिशाल बने पखांजुर तहशीलदार शेखर मिश्रा कहते है न जिसकी कोई नही होता है उसके लिए भगवान /ईष्वर ने इस जमी पर किसी न किसी को किसी रूप मे भेज देता है । जिसका एक जीत जगत उदाहरण कापसी निवासी प्रीति मण्डल जिनके माता पिता नही रहे इस दुनिया मे वही उनकी बूढ़ी नानी के साथ रहती है, बुखार के बाद शरीर मे खून की कमी की वज़ह से अचानक तबियत बिगड़ने से पखांजुर अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ से उनको बाहर रेफर की बात की गई, बूढ़ी औरत के पास मात्र 50 रु ही थे, वहाँ भी खर्च हो गए, बूढ़ी औरत अपनी नाती की हालत और परिस्थिति को देखकर रोने लगी और लोगो से मदद की गुहार लगाने लगी। जिसकी जानकारी पखांजुर तहशीलदार शेखर मिश्रा को मिलते ही उन्होंने आर्थिक रूप से सहयोग किया जिसके बाद बूढ़ी औरत अपनी नाती को लेकर रेफर हो गई। तहशीलदार द्वारा इस प्रकार से आगे आकर क्षेत्र के लोगो के दर्द को दूर करने के इस पहल से आम लोगो को प्रेरित करती हैं इस प्रकार का चर्चा हो रहा है।