छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क(PMGSY) सड़के जर्जर, भ्रष्टाचार में मस्त अधिकारी, ठेकेदार सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण जर्जर सड़के l

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क(PMGSY) सड़के जर्जर, भ्रष्टाचार में मस्त अधिकारी, ठेकेदार सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण जर्जर सड़के l

छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट : जिला बिलासपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत विगत पांच वर्षो में बनाये गए पहुँच मार्ग अधिकांश सड़के अति जर्जर व भयावह हो गया हैं, जगह जगह गड्ढे, गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य के साथ बनाये गए पहुँच मार्ग, वित्तीय अनियमितता किया गया हैं और आने जाने में होती हैं भारी समस्या, जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे हैं कोई निगरानी, औचक निरिक्षण, कार्यवाही नहीं ठेकेदार तो ईद के चाँद हैं कभी नजर ही नहीं आते हैं सभी के मिलीभगत से कारोबार चल रहा और भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं l
बताते चले की बिलासपुर जिला में विगत पांच वर्षो में बनाये गए सभी पहुच मार्ग की दुर्दशा हैं शुरुआत से ही काम चलाऊ सरकार की तरह पहुँच मार्ग बनाया गया हैं, जिला बिलासपुर के किसी भी विधानसभा/विकासखंड के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाये गए पहुँच मार्ग को हम देखे तो सभी का बुरा हाल हैं जर्जर की स्थिति बनी हुई हैं l
ठेकेदार का तो पता नहीं कब आते हैं कब जाते हैं, मुख्य कार्यालय सेंदरी बिलासपुर में संबंधित अधिकारी, कर्मचारी किसी प्रकार कोई जवाब नहीं देना चाहते कोई भी सक्षम अधिकारी मिलने बात करने से मना कर देते हैं क्योकि सभी के मिली भगत से गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य, वित्तीय अनियमितता किया गया हैं इस खेल को अंजाम दे रहे हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा हैं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाया जाता हैं और ग्रामीण किसी से शिकायत नहीं करते क्षेत्रीय नेता, विधायक अपने खानापूर्ति में लगे हुए हैं और मौन बैठे हैं, क्षेत्रीय गरीब, ग्रामीण, किसान, जनता को आने जाने में होती हैं भारी समस्या का सामना करना पड़ता हैं l

ईई, सुश्री लोलेन एक्का : अभी मैं ऑफिस अटेच हूँ कार्यालय में नए अधिकारी का चयन हुआ हैं मिलकर बात करें l
वर्तमान ईई, पी. सूर्यवंशी : अभी मुंगेली में हूँ, SDO अभिषेक तिवारी से बात करें l
आश्चर्य की बात हैं अंततः जब कार्यालय में SDO अभिषेक तिवारी को पूछा गया बात करने के लिए तो वो हमेशा फिल्ड में ही रहते हैं भेट मुलाकात होता ही नहीं l

Related Articles

Back to top button