बीएसपी ने किया प्राइम यूटीएस 90 रेल्स के कुल उत्पादन में 10 लाख टन का आंकडा पार
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ने भारतीय रेलवे की आवश्यकता को पूरा करने के लिए रेल्स के उत्पादन पर जोर देते हुए इस वित्त वर्ष 2019-20 में 21 जनवरी 2020 तक प्राइम यूटीएस 90 रेल्स के कुल उत्पादन में 10 लाख टन का आंकड़ा पार कर लिया है। विदित हो की संयंत्र ने पिछले वित्त वर्ष 2018.19 में कुल 9,85,023 टन प्राइम यूटीएस 90 रेल्स का उत्पादन किया था जो संयंत्र दवारा अब तक किसी भी वित्त वर्ष का सर्वाधिक उत्पादन है । ज्ञात हो की भारतीय रेलवे को वायदे के अनुरूप इस वित्तीय वर्ष में भिलाई इस्पात संयंत्र को 13ण्5 लाख टन प्राइम यूटीएस 90 रेल्स की आपूर्ति करनी है। रेल उत्पादन से जुड़े संयंत्र के सारे विभाग अपने उत्पादन की गति को बढ़ाते हुए इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं ।
विदित हो की पिछले वित्तवर्ष 2018.19 के कुल उत्पादन 9,85,023 टन प्राइम यूटीएस 90 रेल्स उत्पादन को संयंत्र ने 17 जनवरी 2020 को ही पार करते हुए 37.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज किया था ।