छत्तीसगढ़
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, बिलासपुर (छत्तीसगढ़ शासन)

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, बिलासपुर (छत्तीसगढ़ शासन)
भारत सरकार की RAMP योजना एवं MSME उद्यमिता संवर्धन पहल के अंतर्गत सेक्टर-विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है :
- माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस (MFP) – फूड प्रोसेसिंग प्रशिक्षण
प्रशिक्षण तिथि: 22, 23, 24 दिसंबर 2025 एवं 29, 30, 31 दिसंबर 2025
स्थान: कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), बिलासपुर
प्रशिक्षण : आधुनिक खाद्य प्रसंस्करण तकनीकें, खाद्य संरक्षण तकनीकें, वित्तीय समावेशन, आंवला, जामुन एवं इमली का प्रसंस्करण, हरित पैकेजिंग, विपणन पहल एवं आवश्यक प्रमाणन (सर्टिफिकेशन) से संबंधित प्रशिक्षण। - हस्तशिल्प (Handicraft) सेक्टर प्रशिक्षण
प्रशिक्षण तिथि: 23, 24, 25 दिसंबर 2025 एवं 26, 27, 28 दिसंबर 2025
स्थान: गरियारी गारमेंट फैक्ट्री, बिलासपुर
प्रशिक्षण : जूट हस्तशिल्प, लेदर (चमड़ा) हस्तशिल्प, कढ़ाई (एम्ब्रॉयडरी), चित्रांकन, ब्रांडिंग, प्रमाणन (सर्टिफिकेशन) एवं व्यवसाय विकास से संबंधित प्रशिक्षण।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्यमियों, महिला उद्यमियों, स्वयं सहायता समूह (SHG) सदस्यों, कारीगरों एवं नव उद्यमियों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिससे वे अपने उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार कर बाजार तक प्रभावी पहुंच एवं व्यवसाय विस्तार को सशक्त बना सकें।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें : सहयोगी पार्टनर – NIMSME हैदराबाद
मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें : कुलेश्वर हिरवानी, मोबाईल : 7566195551

