खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीआईएसएफ जवान से मिलकर बीएसपी प्लांट से 64 लाख रूपये के कॉपर वायर की चोरी

सीआईएसएफ जवान सैनी, एचईसी का पेटी कांट्रेक्टर और एक दलाल ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम

सीआईएसएफ का कांस्टेबल किया गया सस्पेंड

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के टीपीएल यार्ड से गत 18 जनवरी को हुए साढ़े 64 लाख के कॉपर केबल चोरी के मामले में भट्टी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चोर कोई और नही बल्कि हैवी इंजीनियरिंग कंपनी का पेटी कांट्रेकटर और एक दलाल दीपक गुप्ता है जो सीआईएसएफ के जवानों के साथ मिल कर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। भ_ी पुलिस ने मामले में सीआईएसएफ के कांस्टेबल संजय कुमार सैनी, पेटी कांट्रेक्टर राकेश सिंह और दलाल दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कॉपर खरीदने वाले व्यापारी की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ अधिकारियों ने इस तांबे के केबल चोरी में संलिप्त सीआईएसएफ जवान संजय कुमार सैनी को सस्पेंड कर दिया है। इस कांस्टेब्ल से अगर कडाई से पूछताछ होगी तो और सीआईएसएफ के जवानों और कई चौकाने वाले नाम सामने आ सकते है। चोरी का माल खरीदने वाले सुपेला के एक पुराना व्यापारी पुलिस के निशाने पर है जिस पर पूर्व में भी कई बार चोरी का सामान खरीदने के मामलें में कार्यवाही हो चुकी है।

उल्लेखनीय है कि टीपीएल यार्ड में हुई चोरी की शिकायत भिलाई भट्टी थाने में 18 जनवरी को हुई। शिकायत के बाद भट्टी पुलिस ने इस मामले में पिछले तीन दिनों में लगभग 20 लोगों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक चोरी के बाद कॉपर केबल सुपेला इलाके के एक व्यापारी को बेचा गया। कॉपर खरीदने वाला व्यापारी फिलहाल पुलिस पकड़ से दूर है। इधर मामले में सीआईएसएफ के कांस्टेबल की संलीप्तता के बाद बड़ी कार्रवाई हुई। सीआईएसएफ के कांस्टेबल संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया।

इससे पूर्व भी भिलाई स्टील प्लांट में हो चुकी है कई बार चोरी

25 सितंबर 2019 को सीआईएसएफ ने 9 किलो कॉपर मेन गेट से निकल रही कार से बरामद किया। कार बीएसपी कर्मी राजेश वर्मा की थी और कार्रवाई के समय खुद ही वाहन चला रहा था।

31 अक्टूबर 2019 को बीएसपी प्रबंधन ने भ_ी थाने में 65 लाख कीमत के बेयरिंग सहित अन्य स्पेयर पार्ट्स चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कॉपर के इक्विपमेंट भी शामिल थे।

16 जुलाई 2018 को जामुल थाना क्षेत्र में लैडल भरा ट्रक लावारिस हालत में पुलिस में बरामद किया। लैडल की कीमत 40 लाख से अधिक बताई गई। बाद में बीएसपी ने इसे अपनी संपत्ति होने से ही इंकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button