छत्तीसगढ़
कलेक्टर श्री एल्मा ने शहीद परिवार की महिलाओं को सौंपी सिलाई मशीन
कलेक्टर श्री एल्मा ने शहीद परिवार की महिलाओं को सौंपी सिलाई मशीन
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने सोमवार को श्रम विभाग की मुख्यमंत्री सिलाई सहायता योजनांतर्गत शहीद परिवार की 6 महिलाओं को सिलाई मशीन सौंपी। सिलाई मशीन पाने वाली महिलाओं में श्रीमती नमिता वट्टी, श्रीमती भगवती
साहू, श्रीमती जुगाय सोरी, श्रीमती सुगन्तीन नेताम, श्रीमती धुनेश्वरी मेड़िया और श्रीमती दशरी मरकाम हैं। कलेक्टर ने कहा कि वे इस सिलाई मशीन का उपयोग कर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकती हैंं और आत्मनिर्भर बनकर अपने और अपने परिवार का अच्छे से जीवन यापन करने में सहयोग प्रदान कर सकती हैं। उन्होंने सभी महिलाओं को उनके सामाजिक व आर्थिक उन्नति के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ सहित श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100