छत्तीसगढ़
71 वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी जोर-शोर से शुरू मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन का हर एक महकमा जुटा

71 वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी जोर-शोर से शुरू
मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन का हर एक महकमा जुटा
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह की तैयारियों जोर-शोर से शुरू हो गई है। आज मंगलवार को घने कोहरे के बीच समारोह का अभ्यास कर रहे पुलिस, एनसीसी, स्काउट गाइड के साथ ही स्कूल-
कॉलेज के बच्चों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्व अभ्यास कर रहे हैं। पूर्व अभ्यास सवेरे-सेवरे बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर हो रहा है।
जिले में होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन का हर एक महकमा जुटा हुआ है। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में बस्तर
लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे । वे यहां ध्वजारोहरण करेगें और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे । कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने

अधिकारियों से व्हीआईपी बैठक व्यवस्था के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, पत्रकारों एवं
जनसामान्य के लिए बैठक व्यवस्था समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा उन्होंने समारोह स्थल की उचित साज-सज्जा एवं साफ-सफाई भी सुश्चिित करने कहा ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100