Uncategorized
उतई के गिरधारी लाल साहू का आकस्मिक निधन

भिलाई – उतई नगर के नेवई पारा निवासी वरिस्ठ बुजुर्ग नागरिक गिरधारी लाल साहू का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया।जिनका अंतिम सस्कार उतई के मुक्तिधाम में किया गया।स्व गिरधारी लाल साहू नगर पंचायत उतई के पूर्व अध्यक्ष जीवन लाल साहू ,प्रेमु साहु, मुकेश साहू ,मोहनलाल साहू ,लोकेन्द्र साहू के पिता व आशीष साहू दादा थे