छत्तीसगढ़

SECL मुख्यालय में ले. कर्नल अशोक कुमार के सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई दी गयी l

SECL मुख्यालय में ले. कर्नल अशोक कुमार के सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई दी गयी l

छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट/ 30.11.2025 को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले ले. कर्नल अशोक कुमार के सेवानिवृत्त पर दिनांक 29-11-2025 को निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास के मुख्य आतिथ्य, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन-प्रशासन /जनसंपर्क) मनीष श्रीवास्तव, विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रम संघ प्रतिनिधि, सुरक्षा विभाग के कर्मियों, अधिकारी और कर्मचारी की उपस्थिति में मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।
निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास ने अपने उद्बोधन में कहा कि ले. कर्नल अशोक कुमार कर्त्तव्यनिष्ठ, मिलनसार, विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य सम्पादन की कुशल क्षमता, उच्च प्रबंधन व अपने मातहतों से परस्पर सौहार्द वातावरण के चलते वे सभी के मध्य लोकप्रिय हैं, इन्होने अपनी कार्यकुशलता और समर्पण से एसईसीएल को सफलता की नई ऊँचाइयों तक लेकर गए । उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। उन्होंने ले. कर्नल अशोक कुमार के उज्ज्वल भविष्य और सुखद पारिवारिक जीवन की कामना की।
ले. कर्नल अशोक कुमार ने भी कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि एसईसीएल में कार्य करना गौरव का विषय रहा। उन्होंने कहा कि यहाँ कार्य के दौरान मुझे अपने शीर्ष अधिकारियों, साथी अधिकारियों का परस्पर स्नेह, मार्गदर्शन, सहयोग मिलता रहा। मातहत कर्मचारियों ने सदैव सम्मान, अपनापन दिया जो कि अमूल्य धरोहर है।
कार्यक्रम का संचालन एवं सेवानिवृत्त अधिकारी का परिचय प्रबंधक (मानव संसाधन-औ संबंध) वरुण शर्मा ने दिया।

Related Articles

Back to top button