देश की ऊर्जा और औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखला में अग्रणी भूमिका निभा रहा है दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे”“माल भाड़ा राजस्व अर्जन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने हासिल की उल्लेखनीय उपलब्धि”

“देश की ऊर्जा और औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखला में अग्रणी भूमिका निभा रहा है दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे”
“माल भाड़ा राजस्व अर्जन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने हासिल की उल्लेखनीय उपलब्धि”
छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट/ देश के कोयला आधारित पावर प्लांट्स, उद्योगों और विभिन्न कारखानों को आवश्यक कच्चे माल जैसे कोयला, लौह अयस्क, सीमेंट, उर्वरक और मैगनीज की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । इस ज़िम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए देश की ऊर्जा ज़रूरतों और औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखला की धुरी बन चुका दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने माल भाड़ा राजस्व अर्जन में कीर्तिमान स्थापित किया है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने केवल 242 दिनों में ₹20,000 करोड़ की प्रारंभिक माल भाड़ा आय अर्जित कर अब तक की सबसे तेज़ उपलब्धि प्राप्त की है । यह मील का पत्थर आज 28 नवंबर 2025 को प्राप्त हुआ, जो कि गत वर्ष की तुलना में 13 दिन पूर्व है । गत वर्ष यह आंकड़ा 11 दिसंबर 2024 को (255 दिनों में) प्राप्त हुआ था ।
यह उपलब्धि यात्री परिवहन के साथ-साथ अर्जित की गई है, जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की संतुलित संचालन क्षमता और व्यवस्थागत दक्षता को दर्शाती है । इस सफलता के पीछे वृहद स्तर पर किए गए आधारभूत संरचना विकास कार्य भी एक मुख्य कारक हैं । कई प्रमुख कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा अनेक कार्य प्रगति पर हैं, जिनका सीधा लाभ रेलवे के दोनों प्रमुख क्षेत्रों माल और यात्री परिवहन में देखने को मिल रहा है ।
यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छुट्टियों, त्यौहारों तथा विशेष अवसरों पर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन भी सुनिश्चित किया है । रथयात्रा पर्व के अवसर पर विशेष ट्रेनों के कई फेरे चलाए गए, वहीं श्रावण मास के दौरान श्रावणी स्पेशल ट्रेन तथा दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर श्रद्धालुओं को निर्बाध यात्रा का अवसर प्रदान किया गया है ।
इस अभूतपूर्व उपलब्धि के पीछे रेलवे द्वारा व्यवसाय सुलभ बनाने, सेवा गुणवत्ता में सुधार, तथा ग्राहकों को केंद्र में रखकर लिए गए त्वरित निर्णयों का अहम योगदान रहा है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भविष्य में भी देश की औद्योगिक आवश्यकताओं की पूर्ति और भारतीय रेल के राजस्व में सतत योगदान हेतु अपने समर्पण और कार्यक्षमता के साथ अग्रसर रहेगा ।



