बिलासपुर स्टेशन में स्मार्ट डिजिटल लॉकर सुविधा का विधिवत शुभारंभ |यात्रियों के सामानों की उच्च स्तरीय सुरक्षा होगी सुनिश्चित |

बिलासपुर स्टेशन में स्मार्ट डिजिटल लॉकर सुविधा का विधिवत शुभारंभ |
यात्रियों के सामानों की उच्च स्तरीय सुरक्षा होगी सुनिश्चित |
छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट/– 27 नवम्बर 2025/ मंडल के बिलासपुर स्टेशन में यात्रियों के लिए एक और नई आधुनिक सुविधा का प्रावधान किया गया है । बिलासपुर स्टेशन के गेट नं 01 के डोम के पास फुट ओवरब्रिज के नीचे स्मार्ट डिजिटल लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसका विधिवत शुभारंभ आज मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस. भारतीयन की उपस्थिति में एक महिला यात्री के कर कमलों से फीता काटकर कराया गया । इस अवसर पर अनेक सुपरवाइजर स्टाफ उपस्थित रहे । बिलासपुर रेलवे स्टेशन में शुरू होने वाली यह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की पहली स्मार्ट डिजिटल लॉकर सुविधा है। इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को अब अपना सामान सुरक्षित रखने, जमा करने और प्राप्त करने की प्रक्रिया बेहद सरल, तेज़ और आधुनिक तकनीक आधारित हो गई है।
डिजिटल लॉकर में यात्रियों को अपने सामान रखने के लिए काउंटर पर प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। यात्री QR कोड स्कैन करके आसानी से भुगतान कर सकेंगे तथा तुरंत डिजिटल लॉकर का उपयोग कर पाएँगे। इससे उनकी यात्रा और अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और तनावमुक्त होगी।
डिजिटल लॉकर सुविधा की विशेषताएँ –
QR आधारित डिजिटल भुगतान – कैश लेनदेन की आवश्यकता नहीं, प्रक्रिया पूर्णतः डिजिटल और तेज़।
उच्च स्तरीय सुरक्षा – लॉकर ऑटोमेटेड लॉकिंग सिस्टम से संचालित, सामान पूरी तरह सुरक्षित।
समय की बचत – छुट्टे पैसे, पर्ची या मैनुअल प्रक्रिया की जरूरत नहीं। कुछ ही सेकंड में लाकर बुकिंग।
24×7 उपलब्धता – यात्री किसी भी समय लॉकर का उपयोग कर सकते हैं|
सुविधाजनक इंटरफेस – उपयोगकर्ता अनुकूल स्क्रीन एवं निर्देशों के साथ सरल संचालन।
पर्यटक एवं लंबी दूरी के यात्रियों के लिए लाभदायक – शहर घूमने या छोटे कार्य निपटाने के दौरान सामान सुरक्षित रखने की परेशानी समाप्त।
डिजिटल लॉकर उपयोग करने के दो तरीके हैं –
👉 लॉकर में दिये गए QR कोड स्कैन करें, मांगी गई जानकारी भरें, भुगतान करें और लॉकर उपयोग करें |
👉 लॉकर में दिये गए स्क्रीन पर टैप करें, अपना मोबाईल नं दर्ज करें और वाट्सअप पर प्राप्त OTP से सत्यापित करें, भुगतान करें और लॉकर उपयोग करें |
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया – स्मार्ट डिजिटल लॉकर की स्थापना यात्रियों की बढ़ती मांग और आधुनिक सुविधाओं की अपेक्षा को देखते हुए की गई है। स्टेशन पर यात्रियों को “स्मार्ट ट्रैवल” का अनुभव दिलाने के लिए इस प्रकार की तकनीक आधारित सेवाएँ लगातार विस्तारित की जा रही हैं। बिलासपुर मंडल यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इसी प्रकार की अत्याधुनिक सेवाएँ प्रदान करने की दिशा में निरंतर काम करता रहेगा।




