खास खबरछत्तीसगढ़

बड़ी खबर – 22 आईएएस अफसरों का तबादला , आलोक शुक्ला को व्यापम चेयरमैन के साथ स्कूल शिक्षा, डीडी सिंह जनसंपर्क, परदेसी PWDपीडब्लूडी प्रसन्ना समाज कल्याण सचिव होंगे, बंसल कमिश्नर ट्राईबल बनाये गए,

रायपुर —- राज्य सरकार ने 22 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये हैं। आलोक शुक्ला स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बनाये गये हैं। वहीं डीडी सिंह को जनसंपर्क सचिव बनाया गया है। वहीं गौरव द्विवेदी को स्कूल शिक्षा व जनसंपर्क से मुक्त कर प्रमुख सचिव वाणिज्यकर व योजना आर्थिकि का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।

सुबोध संह पीएचई विभाग के सचिव बनाये गयेहैं, उन्हें वाणिज्यकर, राजस्व आपदा विभाग से मुक्त कर दिया गया है। डीडी सिंह को आदिम जाति एवं अनुसूचित, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्याक विकास विभाग के साथ-सथ सचिव जनसंपर्क बनाया गया है।

सिद्धार्थ कोमल परदेशी अब पीडब्ल्यूडी विभाग के सचिव होंगे। वहीं खेल एवं युवा कल्याण के सथ-थ महिला एवं बाल विका विभाग व एमडी सड़क विकास निगम का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।

संगीता पी को वाणिज्य कर पंजीयन का सचिव बनाया है। वहीं अन्बलगन पी को संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है।

एस प्रकाश विशेष सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग होंगे। वहीं डायरेक्टर पंचायत का भी जिम्मा उनके पा होगा।

Related Articles

Back to top button