छत्तीसगढ़

SECL : 41 वाँ स्थापना दिवस सोल्लासपूर्ण मनाया गया/ एसईसीएल एक बार फिर होगी देश की नंबर 1 कोयला कंपनी : हरीश दुहन

SECL : 41 वाँ स्थापना दिवस सोल्लासपूर्ण मनाया गया/ एसईसीएल एक बार फिर होगी देश की नंबर 1 कोयला कंपनी : हरीश दुहन

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में दिनांक 25.11.2025 को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन, स्वतंत्र निदेशक श्याम अग्रवाल, स्वतंत्र निदेशक गजानंद देवराव असोले, निदेशक (तकनीकी–संचालन) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन तथा निदेशक (तकनीकी–योजना/परियोजना) रमेश चंद्र महापात्र, पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक व्हीके सहगल, पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एमके थापर, पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एमपी दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एके सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश, पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बीआर रेड्डी, पूर्व निदेशक तकनीकी (संचालन) एलके श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक तकनीकी (संचालन) पीके रायचौधरी, पूर्व निदेशक तकनीकी (संचालन) आरपी ठाकुर, पूर्व निदेशक तकनीकी (संचालन) मनोज प्रसाद, पूर्व निदेशक (वित्त) एके कोमावार, पूर्व निदेशक (वित्त) श्याम मुरारी चौधरी, पूर्व निदेशक (वित्त) जी श्रीनिवासन, पूर्व निदेशक (कार्मिक) केके श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) राधेश्याम सिंह, पूर्व निदेशक (कार्मिक) अनिल कुमार सिंह, एसईसीएल संचालन समिति के सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस), अजय विश्वकर्मा (एटक), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमसी) वीएम मनोहर (सीटू), एके पाण्डेय (सीएमओएआई), एसईसीएल कल्याण बोर्ड के महेंद्र पाल सिंह (बीएमएस), राजेश शर्मा (एटक), अमृत लाल विश्वकर्मा (सीटू) पी. चन्द्रकांत (सीएमओएआई) एसईसीएल सुरक्षा समिति के संजय सिंह (बीएमएस), बी धर्माराव (एटक), इंद्रदेव चौहान (सीटू), जीएस प्रसाद (सीएमओएआई), सिस्टा-कौंसिल एवं ओबीसी एसोसिएशन के आरपी खांडे महासचिव सिस्टा, एआर सिदार अध्यक्ष सिस्टा, ओपी नवरंग अध्यक्ष कौंसिल, ए विश्वास महासचिव कौंसिल, अनिरूद्ध कुमार चंद्रा अध्यक्ष ओबीसी कोल इम्प्लाईज एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए अधिकारी-कर्मचारीगण, विभिन्न विभागाध्यक्षों व स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में एसईसीएल का 41 वां स्थापना दिवस सोल्लास मनाया गया।
मुख्यालय परिसर में नवनिर्मित औडीटोरिअम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अपने संबोधन में कंपनी के मुखिया सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि “1985 में स्थापना के बाद से एसईसीएल देश की ऊर्जा सुरक्षा का मजबूत आधार रहा है और आगे भी यह भूमिका और सशक्त होगी। एसईसीएल की विरासत रिकॉर्ड-ब्रेकिंग उपलब्धियों से भरी है और हमारा लक्ष्य है कि एसईसीएल को एक बार फिर देश की नंबर 1 कोयला कंपनी बनाया जाए। मैं विश्वास के साथ कहता हूँ कि एसईसीएल टीम हर चुनौती को पार करने में सक्षम है। हमारे लिए सुरक्षित खनन, सतत विकास और कोयलांचल परिवार का कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसईसीएल न केवल ऊर्जा उत्पादन का केंद्र है, बल्कि हरित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में एक अग्रणी संस्था है ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं समस्त मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों, एसईसीएल संचालन समिति, कल्याण समिति, सुरक्षा समिति, सिस्टा, कौंसिल एवं ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शाल, श्रीफल व पुष्पहार से आत्मीय सम्मान किया गया।
इसके पूर्व एसईसीएल मुख्यालय स्थित आडिटोरियम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने निदेशक मण्डल, विभिन्न विभागाध्यक्षो, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वज फहराया एवं शहीद स्मारक एवं खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, एसईसीएल संचालन समिति सदस्यों के करकमलों से विभीन्न केटेगरी में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये
स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (वित्त) सीडीएन सिंह ने दिया। इस अवसर पर एसईसीएल पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया एवम एसईसीएल के नये वेबसाइट का अनावरण मुख्य अतिथि के करकमलों से किया गया। कार्यक्रम में सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व वरूण शर्मा प्रबंधक (मानव संसाधन/औसं) एवं सी अनुराधा उप प्रबंधक (ई/एम) ने निभाया। अंत में उपस्थितो को धन्यवाद ज्ञापित वरीय प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप सिंह ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में राष्टगान गाया गया।

Related Articles

Back to top button