Uncategorized

भगवद्गीता सारे वेद पुराणों का सार है – मोनू महाराज

दुर्ग – न्यू बोरसी कालोनी आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिवस भगवतगीता पर आध्यात्मिक विवेचन करते हुए प्रवचनकर्ता सद्गुरु संत श्री निरंजन महाराज जी के चरणानुरागी शिष्य आचार्य श्री मोनू महाराज जी इंदिरा नगर हथखोज भिलाई वाले ने कहा भगवद्गीता सारे वेद पुराणों का सार है ।हर घर मे प्रतिदिन गीता का पाठ हो सनातन धर्म की रक्षा करना हम सभी का परम कर्तव्य है सनातन परंपरा के अनुयायी होकर पाश्चात्य सभ्यता की चादर से जीवन को क्यों ढके अपनी सभ्यता संस्कृति का सम्मान करें । गीता सार के बाद हवन पुर्णाहुति के साथ आयोजन परिवार के द्वारा भंडारा प्रसादी वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Related Articles

Back to top button