छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। पार्किंग स्थल में आरोपिया शिवानी खुटे एवं निलेश गेंदले के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी एवं विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। विवाद बढ़ने पर शांत कराने के लिए आरोपी प्रशांत कश्यप, आयुष यादव और यश तिवारी वहाँ पहुँचे।

Illume Bar मारपीट।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। पार्किंग स्थल में आरोपिया शिवानी खुटे एवं निलेश गेंदले के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी एवं विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। विवाद बढ़ने पर शांत कराने के लिए आरोपी प्रशांत कश्यप, आयुष यादव और यश तिवारी वहाँ पहुँचे।
इसी दौरान शिवानी खुटे और निलेश गेंदले के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए आरोपी यश तिवारी ने आवेश में आकर अपने पास रखे बटनदार चाकू से निलेश के पेट के बाएँ हिस्से पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही सिरगिट्टी पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची ।घटना कारित करने वाले आरोपियों को पहचान कर गिरफ्तार किया गया है । घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू आरोपी यश तिवारी के कब्जे से विधिवत जप्त किया गया है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के कथन, तथा अन्य उपलब्ध तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध किया है। आगे की विवेचना जारी है।
आरोपियों के नाम
- शिवानी खुटे उर्फ नेहा, पिता बाबूलाल खुटे, उम्र 20 वर्ष, निवासी फिरंगीपारा कोटा, हाल निवासी राजकिशोर नगर थाना सरकण्डा, बिलासपुर
2. यश तिवारी, पिता दीपक तिवारी, उम्र 18 वर्ष, निवासी राजकिशोर नगर थाना सरकण्डा, बिलासपुर
- प्रशांत कश्यप, पिता स्व. कृष्ण कुमार, उम्र 20 वर्ष, निवासी मोपका संतोषी चौक गुढ़ीपारा थाना सरकण्डा, बिलासपुर
- आयुष यादव, पिता धर्मेंद्र यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी मोपका विवेकानंद नगर थाना सरकण्डा, बिलासपुर



