कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक। शंकाओं के समाधान होने पर जताई संतुष्टि।

कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक। शंकाओं के समाधान होने पर जताई संतुष्टि।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। 24 दिसंबर 2025/
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशानुसार छत्तीसगढ राज्य में अर्हता तिथि 01जनवरी 2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामवलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) संबंधी कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की प्रशिक्षण सह बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उपस्थित प्रतिनिधियों को मतदाताओं का नवीन फोटो उपलब्ध कराना वैकल्पिक होने के सबंध में आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया गया।बैठक में इडियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी एवं छत्तीसगढ़ जनता कांगेस (जे) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि बूथ लेवल अधिकारी वितरित किए गए गणना पत्रक घर-घर जाकर दिनांक 4 दिसंबर तक प्राप्त करेंगे और इसे आन लाइन दर्ज करेंगे। राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए को फील्ड में उपस्थित होकर बीएलओ के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित करने कहा गया। जिन मतदान केंद्रों के लिए अभी तक बीएलए नियुक्त नहीं हुए हैं, वहां पर भी बीएलए की नियुक्ति अभी की जा सकती है। लेकिन इसकी सूचना से जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराना होगा। सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से प्राप्त शंकाओं का बैठक में समाधान किया गया, जिस पर सभी ने संतोष प्रकट किया। बताया गया कि गणना पत्रक भरने के लिए किसी भी प्रकार के ओटीपी की आवश्यकता नहीं है और बीएलओ किसी भी मतदाता से मोबाईल ओटीपी की मांग नहीं करता है। इस प्रकार बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाताओं को उक्त निर्देशों से अवगत कराने की अपील की गई।




