Uncategorized

ठण्ड से ठिठुरते असहाय लोगो को युवा प्रकोष्ठ के द्वारा किया गया कम्बल वितरण

भिलाई – युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित निरंतर जारी 32 वा सप्ताह का आयोजन स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा प्रकोष्ठ द्वारा विशेष कार्य गरीब असहाय लोगों को  भिलाई नगर स्टेशन पर जो कड़ाके के ठंड पर सो रहे थे उन सब को कम्बल वितरण किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से नई सोच नई कार्य नया वर्ष युवा प्रकोष्ठ से मीडिया प्रभारी प्रेमचंद साहू के द्वारा यह कार्य संचालित किया । नई दिशा में सहयोग प्रदान करने में  हर्षदेव साहू सचिव,  कम्बल वितरण करने  में दिनेश हिरवानी, किशोर साहू, चाणक्य साहू, केशव साहू, लालाराम साहू, पांडव साहू,कुमार साहू, छत्रपाल साहू, इकाई अध्यक्ष सेक्टर 3,4, ललित सॉव, भुवन साहू, छात्र महिला प्रकोष्ठ से साहू मित्र सभा महिला प्रकोष्ठ श्रीमती दिलेश्वरी साहू, नीलिमा साहू, दानेश्वरी साहू, अंजू साहू, सहयोग प्रदान करने में युवा प्रकोष्ठ संयोजक जिनके मार्गदर्शन में गंगाधर साहू, शिखा साहू, नेमबाई साहू, कोमल साहू,थगेश्वरसाहू, सुरेंद्र साहू, थानेश्वर साहू, साहू मित्र सभा भिलाई नगर, युवा1 प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, छेत्रीय इकाई आदि का सहयोग भरपूर मिला है। और आगे नई नई योजनाओं को जारी रखेंगे आप सब की सहयोग की अपेक्षा करते है ।

Related Articles

Back to top button