छत्तीसगढ़

रेलवे परिसर में स्वच्छता को नई गति — 12809 सीएसएमटी – हावड़ा मेल में गार्बेज डिस्पोजल मैनेजमेंट पर कर्मचारियों का किया गया विशेष काउंसलिंग

रेलवे परिसर में स्वच्छता को नई गति — 12809 सीएसएमटी – हावड़ा मेल में गार्बेज डिस्पोजल मैनेजमेंट पर कर्मचारियों का किया गया विशेष काउंसलिंग

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 18 नवम्बर 2025/ मंडल रेल प्रशासन द्वारा रेल परिसर एवं चलती ट्रेनों में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक विशेष स्वच्छता-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 17 नवम्बर 2025 को को सीसीई/बिलासपुर, स्टेशन सुपरीटेंडेंट (कमर्शियल), वाणिज्य विभाग की स्पेशल टीम तथा सीएचआई/बिलासपुर द्वारा 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल एक्सप्रेस में कार्यरत OBHS स्टाफ एवं पैंट्रीकार के सभी कर्मचारियों को गार्बेज डिस्पोज़ल मैनेजमेंट की प्रक्रियाओं, मानकों के संबंध में विस्तृत काउंसलिंग दी गई।
इस दौरान सभी स्टाफ को कचरा संग्रहण, वर्गीकरण, सुरक्षित निस्तारीकरण, यात्रियों को स्वच्छता हेतु प्रेरित करने तथा चलती ट्रेन में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु निर्धारित दिशा-निर्देशों के पालन पर जोर देते हुए उन्हें नियमित, जिम्मेदार एवं सुरक्षित कचरा निपटान के लिए प्रेरित किया गया, जिससे ट्रेन व स्टेशन परिसर में स्वच्छता स्तर को और बेहतर बनाया जा सके।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन से ट्रेन के भीतर स्वच्छता स्तर में और सुधार होगा तथा यात्रियों को बेहतर स्वच्छ यात्रा अनुभव प्राप्त होगा। स्वच्छ रेल–सुंदर रेल की अवधारणा को साकार करने हेतु ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

Related Articles

Back to top button