नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर जेपी वर्मा महाविद्यालय में वर्चुवल कार्यक्रम संपन्न

नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर जेपी वर्मा महाविद्यालय में वर्चुवल कार्यक्रम संपन्न
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भुपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 18 नवम्बर 2025/ नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जेपी वर्मा महाविद्यालय जरहाभाठा में भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली के प्रोटोकाल समयानुसार प्रातः 11.30 बजे से वर्चुअल प्रोग्राम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगण का पुष्पगुच्छ से संयुक्त संचालक द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष महापौर श्रीमती पूजा विधानी के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। जिसमें अतिथियों द्वारा नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सामाजिक संगठनों को जिला प्रशासन एवं सरकार के साथ मिलकर सामूहिक प्रयास करने चाहिए ताकि हमारे युवा इन सब वस्तुओं से दूर रहें साथ ही माता-पिता व परिवार के सदस्य बच्चों को पर्याप्त समय दें।
इस अवसर पर विशेष रूप से वरिष्ट पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन प्रतिदिन नशेयुक्त परिवारों की प्रतिदिन प्रकरण आते हैं। नशे के कारण परिवार के साथ-साथ लोगों का सामाजिक जीवन भी अस्त-व्यस्त हो जाता है। मादक पदार्थों की खपत जहाँ से युवाओं को होती है उस तक पुलिस प्रशासन लगातार पहुंचने का प्रयास कर रहे है। हम सभी को चाहिए कि हम अपने बच्चों को अधिक से अधिक व्यस्त करते हुये पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में इनकी रूचि पैदा करें ताकि उनका ध्यान इन गतिविधियों से दूर रहे। इस अवसर पर प्रजापिता इश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन स्वाति दीदी ने उनके द्वारा लगातार 06 माह से नशामुक्त भारत अभियान के तहत् विभिन्न विकासखंडों में टोली रथ के माध्यम से प्रचार की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा ब्रम्हकुमारी स्वाति दीदी को लगातार नशामुक्त भारत अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु रजत जयती वर्ष 2025 के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र दिया गया। संयुक्त संचालक टी.पी. भावे ने स्वागत भाषण में इस वर्चुवल प्रोग्राम के आयोजन पर प्रकाश डाला और बताया कि आज बिलासपुर में ऑनलाइन, ऑफलाइन शपथ, क्यू आर कोड एवं गतिविधियों को अपलोड करने हेतु लिंक लिंक के माध्यम से करने हेतु स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह, पंचायती राज संस्थाओं, सामाजिक संस्थाएँ एवं जनमानस को भागीदारी सुनिश्चित करने नशा मुक्ति अभियान के इस वर्चुवल कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रयास किये गये हैं। जे.पी. वर्मा महाविद्यालय जरहाभाठा के प्राचार्य निराला ने इस आयोजन पर समाज कल्याण विभाग को बधाई दी।
इस अवसर पर श्री कश्यप सभापति कृषि समिति जिला पंचायत एवं उमेश गोरहा विधायक प्रतिनिधि बेलतरा, समाज सेवी कमल छाबड़ा, रेडक्रॉस से राजीव अवस्थी, प्रशांत मोकाशे, संजय खुराना, आकाश लहसे, सूरज तिवारी, नीलू शास्त्री के साथ-साथ महाविद्यालय के स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के वालिंटियरों का सहयोग सराहनीय था। कार्यक्रम का संचालन समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक प्रशांत मोकाशे ने किया।


