छत्तीसगढ़
अपर कलेक्टर ने मतदाता सूची पुनरीक्षण का लिया जायजामतदाताओं को समझाया एसआईआर का महत्व

अपर कलेक्टर ने मतदाता सूची पुनरीक्षण का लिया जायजा
मतदाताओं को समझाया एसआईआर का महत्व
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 13 नवम्बर 2025/ अपर कलेक्टर एस.एस. दुबे एवं सकरी के नायब तहसीलदार विभोर यादव ने सकरी तहसील के ग्राम खजुरी नवागांव और बिनोरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य का जायजा लिया और बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बीएलओ के साथ मिलकर कुछ मतदाताओं के घर जाकर उनसे चर्चा की तथा उन्हें एसआईआर कार्य के महत्व के बारे में समझाया। वर्तमान में बीएलओ घर-घर पहुंचकर गणना फार्म का वितरण कर रहे हैं। अपर कलेक्टर दुबे ने सभी बीएलओ को यह कार्य पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ करने के निर्देश दिए।


