छत्तीसगढ़

जरगा रेत खदान की पांच साल के लिए हुई नीलामी

जरगा रेत खदान की पांच साल के लिए हुई नीलामी

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 12 नवम्बर 2025/छत्तीसगढ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2025 के तहत इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से रेत खदान की नीलामी के लिए 10 अक्टूबर 2025 को रेत खदान आबंटन हेतु ग्राम जरगा, ग्राम पंचायत कोनचरा हेतु एन.आई.टी. जारी किया गया। उक्त निविदा हेतु ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से 04 नवम्बर से 10 नवम्बर 2025 तक (07 दिवस) तक आमंत्रित किया गया था।
कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जल संसाधन संभाग बिलासपुर के प्रार्थना भवन कक्ष में रेत खदान की जरगा का नीलामी हेतु 11 नवम्बर 2025 को टेंडर ओपन किया गया। टेंडर ओपन के दौरान कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 108 पात्र एवं 07 अपात्र हुए। यह प्रक्रिया सुबह 10.30 बजे से शाम 7 बजे तक चली। वित्तीय बोली समरूप पाये जाने पर अधिमानी बोलीदार घोषित करने हेतु ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से लॉटरी प्रक्रिया की गई। लॉटरी प्रक्रिया में समस्त बोलीदारों के नाम उपस्थित बोलीदारों के समक्ष लॉटरी बॉक्स में डालकर लॉटरी के माध्यम से अधिमानी बोलीदार का चयन किया गया। बोलीदार द्वारा न्यूनतम बोली लगाये जाने पर श्रीमति नेहा शिवदासानी को ग्राम जरगा ग्राम पंचायत कोनचरा तहसील बेलगहना के खसरा क्रमांक 278 रकबा 4.600 हे. के लिए अधिमानी बोलीदार घोषित किया गया है। उपरोक्त पूरी प्रक्रिया अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति के सदस्यों, टीसीएम के सदस्यों, खनिज विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और बोलीकर्ताओंकी मौजूदगी में पूरा हुआ।

Related Articles

Back to top button