छत्तीसगढ़

कबाड़ी दुकानों की जांच संदेहास्पद गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु कार्रवाई l

कबाड़ी दुकानों की जांच संदेहास्पद गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु कार्रवाई l

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ थाना तोरवा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में बढ़ती शिकायतों एवं संदेहास्पद गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए दिनांक 09.11.2025 को विशेष अभियान चलाकर क्षेत्र में संचालित कबाड़ी दुकानों की व्यापक जांच की गई।

इस जांच अभियान में तोरवा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कुल 06 कबाड़ी दुकानों की जांच की गई, जिनमें पुराना पेपर, प्लास्टिक बोतल, और कबाड़ सामग्री की जांच की गई। पुलिस टीम को किसी भी कबाड़ी दुकान में चोरी की वस्तुएं या संदेहास्पद सामान बरामद नहीं हुआ।

जांच के दौरान पाई गई प्रमुख बातें:
1. फजीर कबाड़ी (दुधवारी बाजार, तोरवा): पुराने पेपर और शीशी बॉटल मिलीं, परंतु कोई संदेहास्पद सामान नहीं मिला।
2. चौहान कबाड़ी (मानिकपुर, तोरवा): केवल सामान्य कबाड़ सामग्री — कोई संदिग्ध वस्तु नहीं।
3. पप्पू कबाड़ी (देवर्षियुर्द, तोरवा): पेपर, प्लास्टिक बोतल — कोई अवैध वस्तु नहीं पाई गई।
4. अकबर कबाड़ी (देवर्षियुर्द): केवल सामान्य कबाड़ सामग्री पाई गई — किसी भी संदेहास्पद सामान की खरीदी-बिक्री से इनकार किया गया।
5. तस्सु कबाड़ी (धानमंडी रोड, पावर हाउस): सामान्य पेपर व प्लास्टिक कबाड़ — कोई अवैध सामान नहीं मिला।
6. शारिक कबाड़ी (कासिमपारा, तोरवा): पुराने पेपर व प्लास्टिक सामग्री — कोई संदिग्ध वस्तु नहीं।

थाना तोरवा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में चोरी की वस्तुओं की खरीदी-बिक्री करने वाले कबाड़ियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
सभी कबाड़ी दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे केवल वैध स्रोतों से प्राप्त सामान ही खरीदें और खरीद-बिक्री का सही रजिस्टर संधारित करें।

Related Articles

Back to top button