छत्तीसगढ़

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक द्वारा सिरगिट्टी क्षेत्र में 09 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन।

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक द्वारा सिरगिट्टी क्षेत्र में 09 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।‌ सिरगिट्टी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के अथक प्रयासों से सिरगिट्टी क्षेत्र को 09 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों की सौगात प्राप्त हुई है।

जन भावनाओं एवं जन अपेक्षाओं को साकार रूप देने वाले इन विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में धरमलाल कौशिक जी उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम बिलासपुर की महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम में वार्ड पार्षद 11 श्रीमती केसरी इंगोले जी एम आई सी सदस्या जल विभाग प्रभारी नपनि बिलासपुर
वार्ड पार्षद 12 के विजय सिंह मरावी जी जोन अध्यक्ष, नपनि जोन क्र. 02, हरीश साहू मंडल अध्यक्ष, तिफरा-सिरगिट्टी मंडल,
जोन कमिश्नर भूपेंद्र उपाध्याय ,
तथा सिरगिट्टी के विकास हेतु सदैव समर्पित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता गण सहित अनेक गणमान्य नागरिकगणों की उपस्थिति रही।

यह कार्यक्रम सिरगिट्टी क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा और क्षेत्रवासियों में नई ऊर्जा एवं विश्वास का संचार करेगा।

Related Articles

Back to top button