छत्तीसगढ़

SSP बिलासपुर रजनेश सिंह ने सभी के सेवा का किया सम्मान और स्मृति चिह्न भेंट कर दिए शुभकामनाएँ***सभी अधिकारी कर्मचारी ने साझा किया अपना अनुभव **

SSP बिलासपुर रजनेश सिंह ने सभी के सेवा का किया सम्मान और स्मृति चिह्न भेंट कर दिए शुभकामनाएँ*
**सभी अधिकारी कर्मचारी ने साझा किया अपना अनुभव **

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ बिलासपुर पुलिस द्वारा उप निरीक्षक सुरेश कुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक राजकुमार ध्रुव, प्रधान आरक्षक महेश राम भगत, आरक्षक देवनारायण प्रधान, आरक्षक दिलीप कुआर दूबे का विदाई समारोह आयोजित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह आईपीएस के अध्यक्षता में बिलासपुर पुलिस के सेवानिवृत्ति पर सभी अधिकारी कर्मचारी का स्वागत करते हुए सभी के कार्यों की सराहना करते हुए उनके कार्यों के अनुभव से सीख लेते हुए सभी को प्रतीत होना चाहिए कि वर्तमान समय में पर्याप्त संसाधन और आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं परंतु इनके भर्ती कि समय न आधुनिक उपरकण न पर्याप्त संसाधन फिर भी पुलिसिंग बेहतर दर्जे का होता था और अपराध रोकथाम उत्तम दर्जे का हुआ करता था कठिन परिस्थिति में भी बेहतर परिणाम दिए। साथ साथ अपने परिवार पुत्र पुत्रियों के भरण पोषण और अच्छी शिक्षा बेहतर जीवन शैली के साथ को बेहतर इंसान बनाने हेतु सराहनीय कार्य हेतु शुभकामनाएँ दिए ।

विदाई कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे डीएसपी लाइन मंजुलता केरकेट्टा, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता, मुख्य लिपिक (बड़े बाबू )पुलिस अधिक्षक कार्यालय रफीक खान सहित पुलिस विभाग कि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने सेवानिवृत्ति अधिकारी कर्मचारी का पुष्प गुच्छ से सम्मान कर शुभकामनाएं सही उज्जवल भविष्य की कामना किए ।

Related Articles

Back to top button