राष्ट्रीय गीत की 150 वीं वर्षगांठ पर वंदे मातरम् का सामूहिक गायनसाल भर तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत

राष्ट्रीय गीत की 150 वीं वर्षगांठ पर वंदे मातरम् का सामूहिक गायन
साल भर तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 7 नवंबर /राष्ट्रीय गीत बंदे मातरम की रचना के 150 वीं वर्षगांठ पर संपूर्ण देश में साल भर तक चलने वाली विभिन्न कार्यक्रमों का बिलासपुर जिले में भी आगाज़ हुआ। मुख्य समारोह जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में राष्ट्रीय गीत के संपूर्ण पद के सामूहिक गायन के साथ हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवंत संबोधन को भी इस अवसर पर सुना गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक थे। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिले की सभी ग्राम पंचायतों और शासकीय कार्यालयों में भी देशभक्ति पूर्ण राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम का सामूहिक गायन किया गया। राष्ट्रीय गीत के रचना की पृष्ठभूमि और इसके रचनाकार बंकिम चंद्र चटर्जी और देश के शहीदों का स्मरण भी किया गया।इस अव सर पर बिल्हा विधायक धर्मलाल कौशिक, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी मौजूद थे। बिल्हा विधायक कौशिक ने इस अवसर पर कहा कि वन्देमातरम गीत हमारे स्वाभिमान, शक्ति और गौरव का प्रतीक है, इसकी 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चार चरणों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन देशभर में किया जाएगा। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जिले में इस गीत के 150 वीं वर्षगांठ को उत्साह से मनाया जाएगा, उन्होंने सभी से वन्देमातरम् गीत के स्मरणोत्सव पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता और अपने आसपास के लोगों को भी वन्देमातरम गीत के प्रति जागरूकता का संदेश देने की अपील की है।




