छत्तीसगढ़

रेलवे हाईस्कूल में संपन्न हुआ वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता,हुआ विभिन्न खेलो का आयोजन

रेलवे हाईस्कूल में संपन्न हुआ वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता,हुआ विभिन्न खेलो का आयोजन

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मिश्रित हाईस्कूल में 2019-20 वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 16 जनवरी से 18 जनवरी तक किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ शाला के प्राचार्य एन एल ध्रुव के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व गोला

 

फेंककर रंगारंग खेलो का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात शाला के बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गई। उक्ताशय की जानकारी देते हुए क्रीड़ा प्रभारी मिलिंद टेम्भूरकर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्राथमिक विभाग में जलेबी दौड़, मेंढक दौड़, चम्मच गोली दौड़, 80 मीटर दौड़ व बोरा दौड़ का आयोजन किया गया। वहीं

 

 

माध्यमिक विभाग व हाई स्कूल विभाग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, लम्बी कूद व गोला फेंक का आयोजन किया गई। इस मौके पर शाला के शिक्षक श्री खेरवार, श्री पालीवाल, हेमेंद्र साहू , जीतू भिमटे, श्रीमती भारद्वाज, संगीता सहारे, बबीनवाला,कु. मरियम जान,दीपिका बनोडे, गीता सोमवंशी, सुरभी मैडम ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button