मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 4 नवम्बर सेजानकारी लेने घर-घर पहुचेंगे बीएलओ3800 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी काम में लगेकलेक्टर ने सहयोग करने लोगों से की अपील

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 4 नवम्बर से
जानकारी लेने घर-घर पहुचेंगे बीएलओ
3800 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी काम में लगे
कलेक्टर ने सहयोग करने लोगों से की अपील
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 3 नवम्बर 2025/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान कल 4 नवम्बर से शुरू होगा। एक माह तक चलने वाला अभियान 4 दिसम्बर तक चलेगा। जिले में अभियान की प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गई है। इस काम में लगभग 3800 अधिकारी-कर्मचारी लगे हुए है। जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों की 1 हजार 815 मतदान केंद्रों को आधार मानकर यह विशेष अभियान चलेगा। अभियान के दौरान बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) घर-घर पहुंचकर जानकारी लेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने अभियान में सहयोग करने की अपील की है।
जिले में कुल 1815 मतदान केंद्रों पर यह अभियान संचालित किया जा रहा है। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों – कोटा, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा और मस्तुरी में व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। कोटा विधानसभा क्षेत्र में 232, तखतपुर में 348, बिल्हा में 262, बिलासपुर में 271, बेलतरा में 308 तथा मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र में 394 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विधानसभा क्षेत्रवार कोटा के लिए 232, तखतपुर के लिए 348, बिल्हा के लिए 262, बिलासपुर के लिए 271, बेलतरा के लिए 308 एवं मस्तुरी के लिए 394 बीएलओ इस प्रकार 1815 बीएलओ नियुक्त किये गये है। इस विशेष पुनरीक्षण अभियान में बूथ स्तर अधिकारी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। प्रत्येक बीएलओ को अपने-अपने मतदान क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है। बीएलओ प्रत्येक परिवार से संपर्क कर गणना प्रपत्र भरवाएँगे। बीएलओ द्वारा एकत्रित सभी फॉर्म और दस्तावेज़ों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। तत्पश्चात उन्हें निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रस्तुत किया जाएगा। बीएलओ यह भी सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक मतदाता को मतदाता सूची में अपना नाम, पते और अन्य विवरण सही रूप में दर्ज मिले। इसके साथ ही वे मतदाताओं को यह जानकारी भी देंगे कि यदि किसी प्रकार की त्रुटि या चूक पाई जाती है, तो वे दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध
नागरिक https://voters.eci.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी अपना फॉर्म भर सकते हैं या दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं। बीएलओ ऑनलाइन आवेदनकर्ताओं के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन करेंगे।



