छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव, रजत जयंती : जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव, रजत जयंती : जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

‘जनमन’ पत्रिका, ‘सुशासन तिहार 2025’ विशेषांक, जिले की विकास पर अधारित संवाद से समाधान तक और ब्रोशर का किया गया निशुल्क वितरण

कवर्धा 03, नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। राज्योत्सव समारोह के दौरान जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक, महिला, युवाओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने विभाग द्वारा प्रस्तुत किए गए सृजनात्मक, जानकारीपूर्ण और प्रभावशाली प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी राज्य शासन की जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रभावी माध्यम है।
राज्योत्सव की इस रजत जयंती प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की गौरवशाली विकास यात्रा, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा सुशासन, पारदर्शिता और सर्वांगीण विकास की दिशा में किए जा रहे कार्यों की झलक को आकर्षक, सरल और प्रेरणादायक शैली में प्रदर्शित किया गया है। इस दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा ‘जनमन’ पत्रिका, ‘सुशासन तिहार 2025’ विशेषांक, कबीरधाम जिले की विकास पर अधारित संवाद से समाधान तक और विभिन्न ब्रोशर का निशुल्क वितरण भी किया गया। इन प्रकाशनों के माध्यम से शासन की प्राथमिकताओं, जन कल्याणकारी योजनाओं और सफलता की कहानियों को प्रभावी ढंग से नागरिकों तक पहुँचाया गया। राज्योत्सव स्थल पर बड़ी संख्या में नागरिकों, छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों एवं गणमान्य जनों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसे अत्यंत ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और सराहनीय पहल बताया। लोगों ने कहा कि यह प्रदर्शनी न केवल शासन की योजनाओं की झलक दिखाती है, बल्कि सरकार और जनता के बीच संवाद, विश्वास और सहभागिता को सशक्त करने का एक प्रभावी माध्यम भी है।

Related Articles

Back to top button