छत्तीसगढ़

सामुदायिक सहभागिता से “सात दिवसीय विशेष शिविर,ग्राम-बिसनपुरा ” में हुए विविध आयोजन Various events organized in “Seven Day Special Camp, Village-Bisonpura” with community participation,

सामुदायिक सहभागिता से “सात दिवसीय विशेष शिविर,ग्राम-बिसनपुरा ” में हुए विविध आयोजन,

शिविर में पहुंचे विभिन्न शासकीय विभाग
====================
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम-बिसनपुरा में सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रतिदिन ,प्रातः 5 बजे जागरण पश्चात ढोल-मंजीरों बैंड के साथ मार्चपास्ट व नारा,भजन करते हुए प्रभातफेरी निकाली जाती थी। तत्पश्चात स्वयंसेवकों को”आत्म रक्षा हेतु ” व्यावसायिक शिक्षक वैभव श्रीवास द्वारा दो दिवस तक “कराटे” का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें गुरू अभिवादन”ओस” और विभिन्न पंच सिखाये । इसी कडी में दो दिवस योगाचार्य “हरिराम साहू” द्वारा योग व प्राणायम से स्वस्थ रहने के गुर सिखाये गये।सात दिनों के शिविर में लगभग 100 से अधिक लोगों-कर्मचारियों -अधिकारियों की सहभागिता रही,जिसमें प्रमुख रूप से “उद्यान विभाग”,कृषि विभाग,पशु चिकित्सा विभाग,स्वास्थ्य विभाग ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,गुरू सिंघ सभा -कवर्धा, शार्ट फिल्मों के कलाकार,गायक तुलेश्वर शर्मा,मोटिवेटर भागवत साहू,महिला एवं बाल विकास विभाग,समाजसेवी सुरेश साहू,सखी वन स्टाॅप सेन्टर-कवर्धा इत्यादि ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर पोस्टर-बैनर,पाम्लेट बांटकर /प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वयंसेवकों तथा ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर, मार्गदर्शन किया। समाज में बेहतर काम करने वाले कर्मठ-समर्पित शिक्षक-शिक्षिकाओं को “पुलिस कप्तान-डाॅ लाल उमेंद सिंह जी ” द्वारा शाल,श्रीफल,सम्मानपत्र से सम्मानित करने का गौरवशाली पल भी शिविर में उल्लेखनीय रहा। सुबह 9 से 12 बजे तक परियोजना कार्य अंतर्गत तालाब,बोरिंग,गलियों ,तालाब के घाटों की साफ-सफाई व स्वच्छता अभियान चलाया गया ।शिविर के रात्रि में स्वयंसेवकों द्वारा किये जाने “सांस्कृतिक कार्यक्रम “ने ग्रामीणों का दिल जीत लिया । शाउमावि-दशरंगपुर के प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी,एस.एम.डी.सी.अध्यक्ष-महेश केशरी,सांसद प्रतिनिधि-नरेश केशरी,विधायक प्रतिनिधि-नवीन केशरी,राष्ट्रीय सेवा योजना-दशरंगपुर के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू,गणित व्याख्याता रज्जीकौर

 चाॅवला , ग्राम पंचायत -बिरनपुर की सरपंच सीमा चंद्राकर ,प्रतिनिधि-जीवन चंद्राकर, समाजसेवी अघनू राम चंद्राकर ,पूजा चंद्राकर शिविर नायक-नरेन्द्र चंद्राकर ,राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त(स्काउट)बलराम चंद्राकर,शैलेन्द्र चंद्राकर,खोमेश्वर चंद्राकर,रूपेशदास मानिकपुरी,जागेश्वर चंद्राकर राज्य स्तरीय विज्ञान नाटिका कलाकार प्रभा चंद्राकर तथा पंचगणों ने आगंतुक सभी अधिकारी/कर्मचारी/नागरिकों एवं शिविर में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

Related Articles

Back to top button