राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने अधिकारियों, कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने अधिकारियों, कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ ।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 31 अक्टूबर’2025/लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ का आयोजन किया गया । प्रातः 11 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय प्रांगण में महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई । स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात पूरे भारत वर्ष के एकीकरण में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान अतुलनीय है। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् एक नये राष्ट्र का जन्म हुआ था, जिसे अपनी एकता और सुरक्षा की चुनौती को अद्भुत कौशल के साथ, सरदार वल्लभभाई पटेल ने पूरे दृढ़ निश्चय के साथ क्रियान्वित किया एवं एकीकृत भारत के नव निर्माता बनें । उनके दृढ़ निश्चय एवं दूरदर्शिता के कारण ही भारत में रियासतों के विलय को मूर्त रुप दिया जा सका । भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण समय पर सरदार पटेल की भूमिका एवं योगदान को स्मरण करने तथा सरदार पटेल की जयंती के रुप में उनकी बहुमूल्य विरासत को सहेजने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को सम्पूर्ण भारत वर्ष में ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाता है । राष्ट्रीय एकता शपथ के दौरान महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने कहा कि देश की एकता व अखंडता बनाए रखने में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान है । अपनी देशभक्ति की भावना, मजबूत इरादे और प्रतिबद्धता के बल पर सरदार पटेल ने देश का एकीकरण किया । राष्ट्रीय एकता की दिशा में सरदार पटेल का यह महत्वपूर्णकार्य हम सभी के लिए प्रेरणादायी है । जन-जन के मन में एकता के अटूट बंधन की भावना को बनाए रखने के लिए भारतीय रेल सतत प्रयासरत राष्ट्रीय एकता का एक अनूठा उदाहरण है ।




