छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना में बिलासपुर जिला प्रदेश में अग्रणी35 हजार से ज्यादा आवास का निर्माण पूर्ण

प्रधानमंत्री आवास योजना में बिलासपुर जिला प्रदेश में अग्रणी
35 हजार से ज्यादा आवास का निर्माण पूर्ण

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 31 अक्टूबर 2025/प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सर्वाधिक एवं सर्वप्रथम 35 हजार से ज्यादा आवास बनाने में बिलासपुर जिले को प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल के निर्देशन में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत 59 हजार 333 आवास स्वीकृत हुए है, जिसमें से 35 हजार 4 (59 प्रतिशत) आवास पूर्ण हो चुके है एवं 24 हजार 329 आवास प्रगतिरत है। राज्य में 35 हजार से ज्यादा गरीबों का आशियाना बनाने में बिलासपुर जिला प्रथम स्थान में है। जिला प्रशासन बिलासपुर की यह उपलब्धि केवल संख्याओं की नहीं बल्कि 35 हजार परिवारों के सपनों को साकार करने की कहानी है। वर्तमान में जनपद पंचायत बिल्हा में 9 हजार 484, जनपद पंचायत कोटा में 7 हजार 711, जनपद पंचायत मस्तूरी में 10 हजार 901 एवं जनपद पंचायत तखतपुर में 6 हजार 908 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2016 से 2023 तक जिले में 59 हजार 123 आवास स्वीकृत हुए थे जिनमें से 56 हजार 25 आवास पूर्ण हो चुके है। जो कि लक्ष्य का लगभग 95 प्रतिशत है।
जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने बताया कि आवास निर्माण की प्रक्रिया में संपूर्ण पारदर्शिता एवं समयबद्ध कार्यवाही की जा रही है। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक पखवाड़ा आवास पूर्णता का लक्ष्य आबंटित कर नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर पर योजना अंतर्गत प्रशासनिक एवं तकनीकी टीम के संयुक्त प्रयास एवं कार्य के प्रति समर्पण की भावना से आवास निर्माण को गति मिल रही है। नियमित रूप से निगरानी एवं फिल्ड विजिट कर हितग्राहियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा परस्पर समन्वय एवं आवश्यक सहयोग व सहभागिता से ही बड़े लक्ष्य की प्राप्ति की गयी है। सामग्री एवं राजमिस्त्रियों की उपलब्धता ग्राम पंचायत स्तर पर आवास निर्माण के पूर्ति हेतु रोजगार सहायक एवं आवास मित्रों द्वारा हितग्राहियों को गुणवत्ता युक्त समाग्री उपलब्ध करायी जा रही है। बहुत से हितग्राहियों द्वारा स्वप्रेरणा से अपने आवास में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराया गया है।
पुनीत यादव का सपना हुआ साकार: अब घर की छत मजबूत है और हर कोने में मुस्कान बसती है –
ग्राम घोघाडीह के निवासी पुनीत यादव के जीवन में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने नई रोशनी भर दी है। कभी मिट्टी की दीवारों और टपकती छत के नीचे जीवन बिताने वाले श्री यादव का सपना अब पक्के और सुरक्षित घर में बदल चुका है। पहले हर बारिश के मौसम में उन्हें चिंता सताती थी कि कहीं घर की दीवारें गिर न जाएँ, लेकिन अब सरकार की सहायता से बने पक्के घर में वे निश्चिंत होकर परिवार के साथ रह रहे हैं। पुनीत यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उन्हें न केवल एक घर मिला, बल्कि सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता का नया अनुभव भी प्राप्त हुआ है। अब उनके घर की दीवारें ईंटों की हैं, छत मजबूत है और हर कोने में खुशियों की रौनक बसी है। जहाँ पहले अंधेरा छाया रहता था, वहाँ अब सोलर लाइट की रौशनी चमक रही है। श्री यादव गर्व से कहते हैं कि पहले हम दूसरों के घर देखते थे, अब लोग हमारा घर देखकर प्रेरित होते हैं। वे कहते हैं कि पहले हम बारिश में घर संभालते थे अब अपने सपनों को सजाते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का उद्देश्य हर गरीब परिवार को पक्का घर उपलब्ध कराना है, और पुनीत यादव का घर इस योजना की सफलता का जीवंत उदाहरण बन गया है।

Related Articles

Back to top button