चोरी के प्रकरण सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता।छात्र के किराये के मकान का ताला अटासकर लैपटॉप एवं इयरफोन किया चोरी।

चोरी के प्रकरण सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता।
छात्र के किराये के मकान का ताला अटासकर लैपटॉप एवं इयरफोन किया चोरी।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ आरोपी के कब्जे से चोरी किये चोरी किए लैपटॉप, इयरफोन किमती 38000रू. का मशरूका किया गया बरामद।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।
नाम आरोपी:-
आशुतोष पाण्डेय पिता अखिलेश कुमार पाण्डेय उम्र 19 वर्ष निवासी दिनौरा थाना ददरा जिला गाजीपुर उ.प्र. हा.मु. जय नारायण साहू का मकान दैहानपारा पुराना सरकण्डा थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
थाना – सरकंडा जिला – बिलासपुर (छ.ग.)
अप.क्र. – 1524/2025, धारा – 331(4), 305(ए) बीएनएस
थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक प्रदीप आर्या के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया जिनके द्वारा कोन्हेर गार्डन के पास संदेही आशुतोष पाण्डेय को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार करते हुये पैसों की आवश्यकता होने पर प्रार्थी के लैपटॉप को चोरी करना एवं एक दो दिनों में बिक्री करने की बात स्वीकार करने पर चोरी के मशरूका लैपटॉप एवं इयर बड्स जुमला किमती 38000रू. मशरूका बरामद किया गया, एवं आरोपी आशुतोष पाण्डेय को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।




