थाना पचपेड़ी पुलिस/अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही/01 को किया गिरफ्तार/कब्जे से 67 पाव कुल 12.600 लीटर देसी प्लेन शराबजप्त की है।

थाना पचपेड़ी पुलिस/अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही/01 को किया गिरफ्तार/कब्जे से 67 पाव कुल 12.600 लीटर देसी प्लेन शराबजप्त की है।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ *आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है। 🔶 नाम आरोपी करण थवाईत पिता स्वर्गीय विजय थवाईत उम्र 19 साल निवासी ग्राम जोंधरा थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करने निर्देश पर थाना पचपेड़ी में दिनांक 31.10.2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जोंधरा में एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल राहगीर गवाहों को लेकर कारण थवाईत निवासी ग्राम जोंधरा के सकुनत पर रेड कार्यवाही की गई। मौके पर आरोपी करण थवाईत उम्र 19 साल पिता विजय थवाईत निवासी ग्राम जोंधरा थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर के कब्जे से 67 कूल 12.600 लीटर लीटर देसी शराब प्लेन कीमती 5360 रुपए बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
🔶 पचपेड़ी पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है।



