लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजनजनप्रतिनिधि, अधिकारी और बच्चों ने दौड़ कर दिया ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ का संदेशराष्ट्रीय एकता की दिलाई गई शपथ

लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन
जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बच्चों ने दौड़ कर दिया ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ का संदेश
राष्ट्रीय एकता की दिलाई गई शपथ
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 31 अक्टूबर 2025/देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़) कार्यक्रम का भव्य आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारी और बच्चों में एक साथ नेहरू चौक से रिवर व्यू तिरंगा झंडा व्यू प्वाईंट तक एकता दौड़ में शामिल होकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया। रन फॉर यूनिटी दौड़ को बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाई।कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, महौपार श्रीमती पूजा विधानी, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडे, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश वाजपेयी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार पांडे, खेल अधिकारी एक्का, दीपक सिंह सहित बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज, स्काउट गाइड्स के बच्चे मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक धरमलाल कौशिक ने सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को साकार करने का प्रण लेने का आव्हान किया और सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। विधायक सर्वश्री अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक एवं धर्मजीत सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने रियासतों को एक सूत्र में बांधकर भारत की एकता को सुदृढ़ किया। राष्ट्र को एकजुट करने का उनका प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता और सद्भावना के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। कार्यक्र्रम में राज्य एनएसएस प्रभारी श्री मनोज सिन्हा, राज्य संगठन आयुक्त विजय कुमार यादव, जिला सचिव सुश्री लता यादव, जिला संगठन आयुक्त गाइड डॉ. पूनम सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त संतोष त्रिपाठी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट महेन्द्र बाबू टंडन एवं बड़ी संख्या में स्काउट्स गाइड्स मौजूद रहे।



