छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सद्भावना दौड़ का भव्य आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सद्भावना दौड़ का भव्य आयोजन

जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामय रही उपस्थित

शहीदों की कुर्बानियां को याद कर, राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा को सशक्त बनाए रखने संदेश देते हुए लगाये दौड़।

31 अक्टूबर 2025 राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज जिला कबीरधाम में सद्भावना दौड़ का सफल एवं भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में जिले के सम्माननीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधीश श्री गोपाल वर्मा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर से सद्भावना दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री मोतीराम चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री संतोष पटेल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री आशीष शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री प्रतीक चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह, रक्षित निरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, शहरवासी तथा स्वामी विवेकानंद अकादमी में प्रशिक्षणरत युवक-युवतियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज की।

सद्भावना दौड़ शहर के प्रमुख मार्गों एवं प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए पुनः पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर संपन्न हुई। प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा को सशक्त संदेश देते हुए उत्कृष्ट अनुशासन एवं जोश का प्रदर्शन किया।

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें राष्ट्र की अखंडता, सुरक्षा एवं सामूहिक एकजुटता के मूल्यों को सुदृढ़ करने की प्रेरणा देता है। पुलिस विभाग सदैव समाज में समरसता, सुरक्षा एवं शांति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button