छत्तीसगढ़

स्कूली छात्रों को सेना में भर्ती होने किया जाएगा प्रोत्साहितजिले में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

स्कूली छात्रों को सेना में भर्ती होने किया जाएगा प्रोत्साहित
जिले में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट l 29 अक्टूबर 2025/जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जिसके लिए निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय सेना भर्ती रायपुर द्वारा जागरूकता अभियान चलाने की पहल की जा रही है। अभियान के तहत 31 अक्टूबर को सेजेस मल्टीपरपस दयालबंद में दोपहर 1 बजे से एवं सेजेस तिफरा में दोपहर 3 बजे से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जिला मुख्यालय एवं ब्लाक मुख्यालय के स्कूलों में शिक्षकों तथा कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में सेना के अधिकारियों द्वारा छात्रों को भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया, योग्यता, शारीरिक दक्षता, परीक्षा पद्धति तथा कैरियर के अवसरों की जानकारी दी जाएगी। एनसीसी, स्काऊट गाईड, रेडक्रास के पदाधिकारियों की उपस्थिति भी इन कार्यक्रमों में होगी।

Related Articles

Back to top button