मुंगेली

नाबालिग की अश्लील फोटो/विडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग की अश्लील फोटो/विडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंगेली में सिटी कोतवाली पुलिस ने नाबालिग बालिका की अश्लील फोटो वायरल करने और बलात्कार करने वाले आरोपी आशीष वर्मा को पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1 एंड्राइड मोबाइल जप्त किया गया है।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई

आरोपी आशीष वर्मा के खिलाफ सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 428/25 धारा 67(B) IT Act व 79, 64(च)(झ)(ड) बीएनएस एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक की निर्देश

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने संपत्ति संबंधी अपराध, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिया है।

आरोपी आशीष वर्मा को पुणे महाराष्ट्र से हिरासत में लेकर बारिकी से तथ्यात्मक पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्रआर. मनोज सिंह ठाकुर, रवि जांगड़े, नोखेलाल कुर्रे, आरक्षक विकास ठाकुर, रवि श्रीवास एवं महिला आरक्षक वृन्द्रा पंद्राम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button