छत्तीसगढ़

मस्तूरी जनपद कार्यालय में अंधाधुंध फायरिंग/उपाध्यक्ष के सामने चलीं 10,12 गोलियां, दो घायल।

मस्तूरी जनपद कार्यालय में अंधाधुंध फायरिंग/उपाध्यक्ष के सामने चलीं 10,12 गोलियां, दो घायल।

बिलासपुर/मस्तूरी…मस्तूरी जनपद पंचायत कार्यालय में सोमवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अज्ञात बदमाशों ने जनपद उपाध्यक्ष के कक्ष में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 10 से 12 राउंड गोलियां दागी गईं, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, घटना के दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नितेश सिंह भी कक्ष में मौजूद थे। फायरिंग होते ही कार्यालय में भगदड़ मच गई। जानकारी मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया।

घायलों को तत्काल वैन के सहयोग से अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं और हमलावरों की तलाश में इलाके की नाकेबंदी कर दी गई हैं।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि फायरिंग के पीछे क्या वजह थी और हमलावर कौन थे, लेकिन पुलिस इसे पूर्व नियोजित हमला मानकर जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button