पुलिस स्मृति एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पी.एम. श्री स्वामी आत्मानंद हाई स्कुल स0लोहारा मे सेमीनार का किया गया

स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0दिनांक 28/10/2025
⏩ पुलिस स्मृति एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पी.एम. श्री स्वामी आत्मानंद हाई स्कुल स0लोहारा मे सेमीनार का किया गया आयोजन श्रीमान पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) महोदय के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, एंव श्री पंकज पटेल के दिशा निर्देशन मे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतीक चतुर्वेदी के उपस्थिति मे थाना प्रभारी स0 लोहारा निरीक्षक मनीष मिश्रा द्वारा पी.एम.श्री स्वामी आत्मानंद हाई स्कुल स0 लोहारा मे पुलिस स्मृति एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का शुभारंभ कर वीर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान शहीदों के पराक्रम, त्याग और समर्पण को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतीक चतुर्वेदी ,अजय बागडे (समाजसेवी ), शिवचरण पटेल (समाजसेवी ) संस्था प्रमुख प्राचार्य एम.एल तुरकेले एवं अधिक संख्या में स्कुली छात्र - छात्राओ एंव शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित आये जिन्हे आधुनिक भारत के आधुनिक पुलिस के बारे मे बताया गया एंव आगामी सामाज आने वाले सामाजिक बुराई से दुर रहने एंव सायबर अपराध के प्रति रहने वर्तमान मे प्रचलित अपराध सायबर ठगी के बारे मे बताया गया जैसे आपके मोबाईल नम्बर कम्पनी के तरफ से सलैक्ट हुआ आपका लॉटरी लगा है , जमीन मे टावर लगाने के नाम से , आनलाईन नौकरी देने नाम से , घर बैठे पैसा कमाने का लालच देकर ,प्रोसेसिंग चार्ज के नाम से , बैक से बोल रहा हॅू कहकर KYC करने के नाम से, मोबाईल से ओटीपी मांगकर, एंव इंटरनेट मे आपका फोटो विडीयो अपलोड करने की धमकी देकर डरा धमका कर पैसा की मांग करके एंव एैसे ही विभिन्न तरह के लालच देकर मोबाईल के जरिये ठगी करने वाले सायबर ठगो से सावधान रहने इंटरनेट के माध्यम से ठगी एवं अनजान नम्बर से आने फोन काल से कैसे बचना है बताया गया छात्र/छात्राओ को नशीली पदार्थ सेवन करने से बचने, व नशीली पदार्थ बिक्री करने वाले असमाजिक तत्वो की जानकारी मोबाईल न0 9479192416 मे तत्काल सुचना देने समझाईश दिया गया । एंव यातायात नियमो का पालन पुरी सजगता एंव सर्तकता से रहने कहा गया

