छत्तीसगढ़

6 माह पूर्व हुये चोरी के प्रकरण सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता।

6 माह पूर्व हुये चोरी के प्रकरण सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
हाउसिंग बोर्ड कालोनी चिल्हाटी में 6 माह पूर्व किये थे चोरी।
आरोपी के कब्जे से चोरी किये सोने चांदी के जेवर एवं कांसे के बर्तन सहित 85000रू. का मषरूका एवं स्कूटी वाहन किया गया बरामद।
आरोपी को दोनो प्रकरणों में पृथक-पृथक गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।

नाम आरोपी:-
दीपक वैष्णव पिता स्व. नर्मदेश्वर वैष्णव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मोहरा अघरियापारा थाना सीपत, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

थाना – सरकंडा जिला – बिलासपुर (छ.ग.)
अप.क्र. – 474/2025, धारा – 331(4), 305(ए) बीएनएस
अप.क्र. 1511/2025 धारा 303(2) बीएनएस

Related Articles

Back to top button