
भिलाई / गोवर्धन पूजा के दिन नशे में धुत आरोपी ने लाल रंग की गाय पर 50-70 चाकू / ब्लेड के वार किए । घटना की खबर मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता घायल गाय को थाने ले गए, पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया लगते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। और X (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो शेयर कर आक्रोश जताया । जिसके बाद गाय का इलाज चला, लेकिन 24-25 अक्टूबर तक उनकी मौत हो गई । प्रार्थी भारत साहू की शिकायत पर छावनी पुलिस ने बीएनएस की धारा 325 के तहत मामला दर्ज किया । और जांच में जुट गई, पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले और 25 अक्टूबर को आरोपी नंद कुमार भारती निवासी संतोषी पारा कैम्प 02 निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

गौवंश पर 70 बार वार कर हत्या करने वाला आरोपी हिन्दू निकला
मामले में बड़ी बात यह है, कि गौवंश का हत्यारा हिन्दू निकला, इसलिए मुद्दा सांप्रदायिक नहीं बन पाया । अगर मुस्लिम होता, तो बजरंग दल जैसे संगठन बड़े स्तर पर सक्रिय होते, क्योकि गौवंश का एंगल जब तक मुस्लिम समुदाय से नहीं जुड़ता तब तक मामला बड़ा नहीं होता,,
बहरहाल ऐसे मानसिक आरोपियों की जगह पागलखाने या जेल में होनी चाहिए, ना की आमजन के बीच,,,



