देश दुनिया

शासन चौकी थाना वैढ़न अंतर्गत ग्राम काम पश्चिम टोला में मारपीट की घटना के दौरान पिस्टल के सम्बन्ध में वस्तु स्थिति

सासन चौकी थाना वैढ़न अंतर्गत ग्राम काम पश्चिम टोला में मारपीट की घटना के दौरान पिस्टल के सम्बन्ध में वस्तु स्थिति

सिंगरौली/मध्यप्रदेश। दिनांक 13/10/2025 को आवेदक सियाराम शाह निवासी काम पश्चिम टोला, चौकी सासन थाना वैढ़न द्वारा अपने घर के निर्माण हेतु बुनियाद की खुदाई कराई जा रही थी। उसी दौरान मनोज कुमार वैश्य मौके पर पहुँचा तथा सीमांकन के उपरांत ही निर्माण करने की बात कहते हुए आपत्ति जताई। इस विषय को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ तथा गाली-गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी की घटना घटित हुई।

विवाद के दौरान मनोज कुमार वैश्य द्वारा पिस्टल जैसे दिखने वाले एक औजार को दिखाकर भय उत्पन्न किए जाने की बात सामने आई। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर एक-दूसरे के विरुद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 1114/2025 एवं 1115/2025 पंजीबद्ध कर धारा 296, 115(2), 351(3), 31(3)(5) BNS के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की गई। दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया।

वायरल वीडियो में पिस्टल जैसा दिखाई देने पर, तत्काल घटना दिनांक को ही आरोपी मनोज कुमार वैश्य से पूछताछ कर उसके घर की तलाशी ली गई, जिसमें वह औजार बरामद किया गया। जाँच में यह नकली पिस्टल पाया गया।
मामले में आगे की विवेचना जारी है।

Related Articles

Back to top button