
*21 जनवरी 2020 को जैन भवन दल्लीराजहरा में होगा निशुल्क शिविर
*दल्लीराजहरा से रमेश मित्तल की रिपोर्टिंग सकल जैन समाज के द्वारा गठित श्री महावीर सेवा समिति दल्लीराजहरा के तत्वावधान में 21 जनवरी 2020 मंगलवार को विशाल नेत्र चिकित्सा, दंत चिकित्सा, फिजियोथेरेपी एवं निशुल्क चश्मा वितरण समारोह का एक दिवसीय कार्यक्रम स्थानिय जैन भवन में प्रातः 10 बजे से संध्या 4 बजे तक रखा गया है*
*इस निशुल्क शिविर में नेत्र चिकित्सा उदयाचल राजनांदगांव के डॉक्टरों की टीम एवं छतीसगढ़ डेंटल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा दंत चिकित्सा के उपरांत निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जावेगी वही साथ साथ फिजियोथेरेपी भी की जावेगी शिविर के प्रायोजक बुरड़ परिवार, गुणधर परिवार, लोढ़ा परिवार के सदस्य है*
*शिविर में जांच कराने वालों का रजिस्ट्रेशन 21 जनवरी को ही सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक किया जाएगा जरूरत मंद व्यक्ति इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करे यह अपील महावीर सेवा समिति ने की है*।।