सेवानिवृत्त शिक्षक विद्यालयों में करेंगे निःशुल्क अध्यापन

सेवानिवृत्त शिक्षक विद्यालयों में करेंगे निःशुल्क अध्यापन
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट l 22 अक्टूबर 2025/जिले के विद्यालयों से सेवानिवृत्त हो चुके प्राचार्य, व्याख्याता एवं शिक्षक अब विद्यालयों में बच्चों को निःशुल्क पढ़ाएंगे। यह शैक्षिक अध्यापन कार्य पूर्णता निशुल्क होगा तथा सत्र के अंत में जिला प्रशासन के द्वारा इन शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। शिक्षा गुणवत्ता अभियान के क्षेत्र में अभिनव पहल करते हुए कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने विगत कुछ वर्षाें में सेवानिवृत्त हुए प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों से अपील की है कि जो शिक्षक सेवानिवृत्ति के उपरांत भी अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए जिले में शिक्षा का अलख जगाने के लिए कक्षा अध्यापन करना चाहते हैं, वे स्वैच्छिक कक्षाध्यापन कर सकते है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार टांडे ने बताया कि इस वर्ष को मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। सेवानिवृत्ति के पश्चात भी बहुत से शिक्षक स्वेच्छा से कक्षा अध्यापन करना चाहते है। ऐसे शिक्षकों की सेवाएं जिले, राज्य एवं देशहित में लिया जाना प्रासंगिक होगा। जिले में शिक्षा गुणवत्ता अभियान वर्ष के अंतर्गत मिशन प्लस का संचालन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की यह पहल अनुकरणीय है और इससे न केवल शैक्षिक गुणवत्ता में विकास होगा बल्कि जिले के छात्र-छात्राओं की अकादमिक अभिरूचि भी बढ़ेगी। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने अर्ध शासकीय पत्र जारी करते हुए अपील की है कि शैक्षिक कक्षा अध्यापन करने के इच्छुक शिक्षक संवर्ग के साथी-प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक एंव सहायक शिक्षक संलग्न गूगल सीट में अपनी प्रविष्टि भरें जिससे उन्हें उनके गांव अथवा उनके वार्ड में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा हेतु अधिकृत किया जा सके।