छत्तीसगढ़

थाना कोटा/4 जगहों पर जुआ खेलते 11 गिरफ्तार कार्यवाही/ ₹6,980 नकद, ताश की पत्तियाँ जप्त

थाना कोटा/4 जगहों पर जुआ खेलते 11 गिरफ्तार कार्यवाही/ ₹6,980 नकद, ताश की पत्तियाँ जप्त 🔷

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।‌ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कोटा पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 20.10.2025 थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को मुखबीर की सूचना पर चार स्थानों पर जुआ रेड कार्यवाही की गई।

🔸 1. ग्राम लालपुर सागौन प्लाट
आरोपी जुआ खेलते पकड़े गए –
1️⃣ पीताम्बर यादव पिता मुरारी यादव, उम्र 34 वर्ष, साकिन नवागांव थाना कोटा
  फड़ से ₹320 एवं पास से ₹200
2️⃣ अरूण कुमार धृतेश पिता क्षत्रीदास, उम्र 52 वर्ष, साकिन लालपुर थाना कोटा
  फड़ से ₹460 एवं पास से ₹230
3️⃣ सिकंदर डहरिया पिता परदेशी, उम्र 30 वर्ष, साकिन लालपुर थाना कोटा
  फड़ से ₹380 एवं पास से ₹310
4️⃣ सनीकुमार अनंत पिता बारीलाल अनंत, उम्र 37 वर्ष, साकिन लालपुर थाना कोटा
  फड़ से ₹420 एवं पास से ₹390

👉 कुल जप्त रकम : ₹2,710, मय 52 पत्ती ताश एवं एक बोरी फट्टी।

🔸 2. ग्राम सुदनपारा चौक

रेड कार्यवाही में पकड़े गए आरोपी –
1️⃣ अमन विश्वकर्मा पिता अजय विश्वकर्मा, उम्र 31 वर्ष, साकिन पड़ावपारा कोटा
  फड़ से ₹230 एवं पास से ₹140
2️⃣ गणेश सिंह राजपूत पिता स्व. बरन सिंह राजपूत, उम्र 29 वर्ष, साकिन सुदनपारा कोटा

👉 कुल जप्त रकम : ₹760, मय 52 पत्ती ताश एवं एक बोरी फट्टी।

🔸 3. ग्राम नेवरा हाईस्कूल के पास

रेड कार्यवाही में पकड़े गए आरोपी –
1️⃣ निहाल सिंह पिता कृष्णा सिंह, उम्र 19 वर्ष, साकिन नेवरा थाना कोटा
  फड़ से ₹240 एवं पास से ₹210
2️⃣ निखिल कैवर्त पिता दशरथ कैवर्त, उम्र 18 वर्ष, साकिन नेवरा थाना कोटा
  फड़ से ₹390 एवं पास से ₹190
3️⃣ राजेन्द्र केवट पिता लल्लू केवट, उम्र 28 वर्ष, साकिन नेवरा थाना कोटा
  फड़ से ₹410 एवं पास से ₹130

👉 कुल जप्त रकम : ₹1,570, मय 52 पत्ती ताश एवं एक बोरी फट्टी।

🔸 4. ग्राम गनियारी नवा तालाब के पास

रेड कार्यवाही में पकड़े गए आरोपी –
1️⃣ केशव वर्मा पिता स्व. भूलेश राम, उम्र 25 वर्ष, साकिन गनियारी थाना कोटा
  फड़ से ₹840 एवं पास से ₹160
2️⃣ धनेश्वर वर्मा पिता स्व. गुलाब वर्मा, उम्र 35 वर्ष, साकिन गनियारी वर्मा पारा
  फड़ से ₹690 एवं पास से ₹250

👉 कुल जप्त रकम : ₹1,940, मय 52 पत्ती ताश एवं एक बोरी फट्टी।

📌 कुल जप्त रकम : ₹6,980,
चार सेट 52 पत्ती ताश एवं चार बोरी फट्टी जप्त की गई।

सभी आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत दंडनीय पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत‌् कार्यवाही की गई है।

👮‍♂️ थाना कोटा पुलिस की यह कार्यवाही अवैध जुआ-सट्टा पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सतत‌् जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button