छत्तीसगढ़

रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत

रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट : 15 अक्टूबर 2025 बिलासपुर मंडल के अंतर्गत शहडोल उपमंडलीय रेलवे चिकित्सालय द्वारा आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) सेवा का शुभारंभ किया गया । इस पहल का उद्देश्य दूरस्थ रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को उनके घर के समीप उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है ।

इस नई सुविधा के माध्यम से न केवल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी बल्कि समय एवं धन की भी बचत होगी ।

मोबाइल वैन में एक अनुभवी चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट एवं एक ड्रेसर की टीम कार्यरत रहेगी, जो रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी । वैन में आवश्यक दवाओं के साथ-साथ आपातकालीन सुविधाएँ जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, IV-फ्लूइड आदि की भी व्यवस्था की गई है ।

यह वैन शहडोल, उमरिया, अनुपपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों सहित इनके मध्य स्थित सभी लाइन स्टेशनों पर सप्ताह में छह दिन निर्धारित समयानुसार ठहरकर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराएगी । इस पहल से लगभग 3000 से अधिक कर्मचारी एवं उनके आश्रित लाभान्वित होंगे ।

रोड मोबाइल मेडिकल वैन सेवा के निर्धारित सेक्शन इस प्रकार हैं

  1. सेक्शन 1: शहडोल – सिंहपुर – छादा – बुढार – अमलाई – अनूपपुर एवं वापसी शहडोल (सोमवार एवं शुक्रवार)
  2. सेक्शन 2: शहडोल ये बधवावारा – घुनघुट्टी – मुदरिया – बिरसिंहपुर – नौरोजाबाद – करकेली एवं वापसी शहडोल (मंगलवार एवं गुरुवार)
  3. सेक्शन 3: शहडोल – उमरिया – लौरहा – चंदियारोड – रूपोंद – झलवारा एवं वापसी शहडोल (बुधवार एवं शनिवार)

उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर. एस. मोहंती (एएआरएम/शहडोल) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रत्यय बेरा (एडीएमओ/शहडोल) द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. कश्मीरा अग्रवाल (RMMV प्रभारी चिकित्सक), डॉ. प्रवीण तिवारी (दंत चिकित्सक), प्रभाष कुमार (अध्यक्ष, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस), के. डी. मिश्रा (मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक), सौरभ जोसफ (नर्सिंग अधीक्षक), चिकित्सालय एवं सीएचआई स्टाफ, एसईसीआरएमसी प्रतिनिधि, RMVV मेडिकल टीम के सदस्य तथा बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button