अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल I
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ ➤ आरोपी के कब्जे से सफेद नीला प्लास्टिक बोरी की एक बोरी में रखे 180 ML वाली कांच की सील बंद शीशी में भरा देशी मदिरा प्लेन 22 नग, मशाला देशी मदिरा 08 नग, प्रत्येक में 180 ML भरा, जुमला मात्रा 5.400 लीटर कीमती 2560/ रूपया
➤ गिरफतार आरोपी-
विनोद देवांगन उर्फ कल्लू पिता दुकलहा देवांगन उम्र- 35 वर्ष निवासी देवांगन मोहल्ला तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर SSP बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे, अवैध कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है। दिनाँक 05.10.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना कि एक व्यक्ति ग्राम हाई स्कुल के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखा है टीम गठित कर मुखबीर की सूचना तस्दीक एव कार्यवाही हेतु रवाना हुए मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकडा तथा मौके पर पूछताछ तलासी पर अपना नाम विनोद देवांगन उर्फ कल्लू पिता दुकलहा देवांगन उम्र- 35 वर्ष निवासी देवांगन मोहल्ला तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया तथा उसके कब्ज मे रखे देशी मदिरा प्लेन 22 नग, व मशाला देशी मदिरा 08 नग जुमला मात्रा 5.400 लीटर कीमती 2560/ रूपया को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।



