छत्तीसगढ़

पिंक प्ले ग्राउंड में स्केटिंग शुरू,ट्रांसफार्मर लगने के बाद फ्लड लाइट भी शुरूशाम 4 बजे से रात 10 बजे तक बच्चें कर रहे स्केटिंगबिलासा गर्ल्स काॅलेज की छात्राओं के लिए दो घंटे आउटडोर ट्रैक भी फ्री

पिंक प्ले ग्राउंड में स्केटिंग शुरू,ट्रांसफार्मर लगने के बाद फ्लड लाइट भी शुरू
शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक बच्चें कर रहे स्केटिंग
बिलासा गर्ल्स काॅलेज की छात्राओं के लिए दो घंटे आउटडोर ट्रैक भी फ्री

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बिलासा गर्ल्स काॅलेज में निर्मित पिंक प्ले ग्राउंड में स्केटिंग भी शुरू हो गया है। शाम 4 से 7 और 7 से रात्रि 10 बजे तक 18 वर्ष से कम उम्र बालक बालिका ट्रैक में स्केटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा ग्राउंड में ट्रांसफार्मर लगने के बाद फ्लड लाइट भी शुरू हो गया है,जिससे रात में भी आउटडोर गेम खेला जा सकता है। विदित है कि जिला अर्बन सोसाइटी द्वारा ग्राउंड में ट्रांसफार्मर के लिए काफी पहले से ही प्रयास किया जा रहा था,जिसके लिए सीएसईबी को आवेदन दिया गया था अब ट्रांसफार्मर लग जाने से पिंक प्ले ग्राउंड दूधिया रोशनी से नहा रहा है।

बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए शहर में तीन बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया गया है, जिसमें से एक महिलाओं के लिए समर्पित प्रदेश का पहला पिंक प्ले ग्राउंड है,जहां इनडोर और आउटडोर दोनो खेल की सुविधा है। यहां पहले से ही एथलेटिक ट्रैक,इंडोर बैडमिंटन कोर्ट,बास्केटबॉल कोर्ट,वालीबाल कोर्ट,कबड्डी मैदान, इंडोर जिम का उपयोग महिलाओं द्वारा की जा रही है। अब ट्रैक में स्केटिंग शुरू होने से अंचल में स्केटिंग को बल मिलेगा। इनडोर गेम और दिन में आउटडोर गेम खेलने के लिए कोई समस्या नहीं थी लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं लगने की वजह से रात्रिकालीन आउटडोर गेम खेलने में अड़चने थी जिसमें एथलेटिक ट्रैक,बास्केटबॉल कोर्ट,वालीबाल कोर्ट,कबड्डी शामिल था पर अब ट्रांसफार्मर लग जाने से दिन और रात कभी भी इन खेलों का आनंद उठाया जा सकता है।

सिर्फ महिलाओं के लिए एकमात्र ग्राउंड

स्मार्ट सिटी द्वारा सिर्फ महिलाओं के लिए शहर के बिलासा गर्ल्स कालेज मैदान को 4 करोड़ 34 लाख की लागत से पिंक प्ले ग्राउंड के रूप में तैयार किया गया है। लगभग पौने दो एकड़ जमीन में तैयार ग्राउंड में कई खूबियां है। ग्राउंड में दस से अधिक प्रकार के खेलों का आनंद उठाया जा सकता है। एथलेटिक ट्रैक,इंडोर बैडमिंटन कोर्ट,बास्केटबॉल कोर्ट वालीबाल कोर्ट,कबड्डी मैदान, इंडोर जिम,चेंजिंग रुम की सुविधा है । इसके अलावा एक मल्टीएक्टीविटी हाल भी बनाया गया है जहां अलग-अलग छोटे-मोटे खेल गतिविधियों का संचालन किया जाता है । ग्राउंड में एक स्टेज भी है,इसके अलावा दो जगह दस-दस की संख्या में टायलेट बनाए गए है जहां शावर रूम भी है। पिंक प्ले ग्राउंड का संचालन जिला अर्बन सर्विस सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है।

काॅलेज स्टूडेंट के लिए फ्री

बिलासा गर्ल्स काॅलेज की छात्राओं के लिए इनडोर गेम तो पहले से ही फ्री था पर अब फ्लड लाइट के साथ आउटडोर गेम भी जिला अर्बन सोसाइटी द्वारा शाम 5 बजे से 7 बजे तक लिए फ्री कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button