भावना बोहरा के आतिथ्य मे ऐतिहासिक रावण दहन व जगराता सफलता पूर्वक सम्पन्न

भावना बोहरा के आतिथ्य मे ऐतिहासिक रावण दहन व जगराता सफलता पूर्वक सम्पन्न
पंडरिया नगर पालिका क्षेत्र में मां महामाया दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भव्य व ऐतिहासिक 61 फिट का रावण व मेघनाद का दहन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ , इसके साथ ही सीमा कौशिक जी का जगराता का कार्यक्रम भी नगर व क्षेत्रवासियों की भारी संख्या में उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में भावना बोहरा उत्कृष्ट विधायक छत्तीसगढ़ विधानसभा की गरिमामई उपस्थिति रही जिसमें सभी समाज के सभी समाज के समाज प्रमुख नगर पालिका अध्यक्ष,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष,व्यापारीसंघ सही विभिन्न संगठन नगर ज्येष्ठ,श्रेष्ठ,माताओं बहनों की उपस्थिति रही
प्रभु श्रीं रामचन्द्र जी,लक्ष्मण व हनुमान जी की सुंदर झाकी रथ में बैठकर चंद्रिका मंदिर से निकल कर आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तक पहुंचे जिसमें क्षेत्र विधायक सम्मिलित रही,समाज प्रमुखों के उद्बोधन पश्चात बुराई के पुतले का प्रभु श्रीराम ने अपने तीर से दहन किया
इसके पश्चात विधायक भावना ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया,जिसमें सभी समिति सदस्य मां महामाया दुर्गाउत्सव समिति व ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी व समाज प्रमुख की उपस्थिति रही।
आयोजन समिति के प्रमुख सुमीत तिवारी,उपाध्यक्ष नगर पालिका पंडरिया द्वारा सीमा कौशिक का शानदार आयोजन व संपूर्ण आयोजन में सहयोग करने वालो का नगर व क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त किया, यह आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ