Uncategorized

इन्दू आईटी स्कूल में पतंग उत्सव व मस्टार शेफ प्रतियोगिता का हुआ आयेाजन

भिलाई। इंदु आई टी स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती व मकर संक्राति के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूल प्रागंण में किया गया। स्वामी विवेकानंद के विचारो से बच्चों को अवगत कराने के लिये एक कार्यशाला आयोजित की गई थी। मकर संक्राति के इस आयोजन में सांस्क्रतीक महत्व की जानकारी स्कूली बच्चों को दी गई। साथ ही कक्षा छटवी, सातवी, आठवी के विद्यार्थियो द्वारा स्कूल के खेल मैदान में पतंगबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। मास्टर शैफ़ प्रतियोगिता मे भाग लेते हुये पतंग की तरह सदेव उँचे उडऩे और आगे बढऩे की सीख का संदेश दिया। अक्टिविटी इंचार्ज रश्मि भटनागर के निर्देशन में आयोजित इस युवा दिवस एपतंग उत्सव ए मास्टर शैफ़  प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल के मैनेजिंग डाएरेक्टर सर एसएम उमक, डाएरेक्टर मेडम श्रीमती मीनल उमक, यशोवर्धन उमक, प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव ने आयोजन की सराहना करते हुये सभी को मकर संक्राति पर्व की अपनी शुभकामनाए दी।

Related Articles

Back to top button